टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत के एयरस्पेस से गुजर रही एक ईरानी विमान में बम मिलने की खबर से हड़कंप मच गया. खबर के मुताबिक ईरान से चीन जा रही फ्लाइट में बम होने की सूचना दिल्ली ATC को मिली थी. जिसके बाद एयरफोर्स के सुखोई को निगरानी के लिए लगाया गया. जिसने ईरानी फ्लाइट को एस्कॉर्ट करते हुए भारतीय सीमा पार कराया.

लाहौर ATC से मिला था इनपुट

दरअसल, ईरानी के महान एयर फ्लाइट में बम की इनपुट दिल्ली ATC को लाहौर ATC से मिला था. इसके बाद, दिल्ली ATC ने फ्लाइट के पायलटों को इसकी जानकारी दी. हालांकि, इसके बाद पायलटों ने उड़ान जारी रखने का फैसला किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरानी फ्लाइट ने दिल्ली और जयपुर में लैन्डिंग की अनुमति मांगी थी. मगर, उसे अनुमति नहीं दी गई. लेकिन जयपुर ATC का कहना है कि उनसे कोई पर्मिशन नहीं मांगा गया. उधर, जांच एजेंसियां ये पता लगा रही हैं कि कहीं बम की खबर देने वाला फेक कॉल तो नहीं था.   

चीन के ग्वांगझू के जा रहा था विमान

वहीँ जानकारी के मुताबिक, यह विमान (W581/IRM081) ईरान के तेहरान से चीन के ग्वांगझू के लिए उड़ान भरा था. यह विमान महान एयर कंपनी का है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बम की धमकी वाला कॉल आने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट परा अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया. कॉल सुबह 9:20 के आस-पास आई थी. मगर, दिल्ली एयरपोर्ट पर तकनीकी दिक्कत के कारण फ्लाइट को जयपुर के लिए डिवर्ट कर दिया गया. हालांकि वहीं   ईरानी एजेंसियों ने प्लेन में बम की बात से इनकार किया है.