टीएनपी डेस्क - खबर राजस्थान के दौसा से है यहां एक बड़ा हादसा हुआ है‌. प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटू श्याम मंदिर का दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में कुल 11 लोगों की मौत हुई है.

घटना के बारे में जानिए विस्तार से

 राजस्थान के दौसा में ये भीषण सड़क हादसा हुआ है.  यहां श्रद्धालुओं से भरी एक कार यानी कंटेनर से टकरा गई. जिससे 11 लोगों की मौत हो गई है‌. इनमें सात बच्चे और तीन महिलाएं हैं. सभी लोग उत्तर प्रदेश के एटा जिले के रहने वाले बताए गए हैं.

इस मामले में एसपी  ने कहा कि श्रद्धालुओं की कार खाटू श्याम मंदिर से पूजा पाठ कर लौट रही थी. रास्ते में खड़े कंटेनर से टकरा गई. घायलों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे पर दुख जताया है.