टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-केंद्र सरकार ने किसानों को सौगात दी है , सरकार ने कई फसलों पर एमएसपी में इजाफा किया है। ये बढ़ोतरी वित्त वर्ष 2023-24 की खरीफ की फसलों के लिए की गई है. कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसले के मुताबिक तुअर दाल की एमएसपी में 400 रुपये प्रति क्विटल का इजाफा किया गया है .  जबकि धान, मक्के और मूंगफली की एमएसपी में भी बढ़ोतरी की गई है. इस फैसले से देश में बड़े स्तरों पर किसानों को लाभ होगा और नई फसल के लिए अच्छे दाम मिल पाएंगे.

मूंग में सबसे ज्यादा एमएसपी में बढ़ोत्तरी

2023-24 के लिए उड़द दाल की एमएसपी को 350 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 6,950 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. वहीं, मक्के की एमएसपी को 128 रुपये प्रति क्विंटल, धान की एमएसपी 143 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 2,183 रुपये प्रति क्विंटल करने की रजामंदी दे दी है. सबसे ज्यादा एमएसपी में वृद्धि मूंग में देखने को मिली. इसमें सर्वाधिक 803 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है . जिसके चलते मूंग पर एमएसपी 8,558 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है.