धनबाद (DHANBAD) :  रेलवे में अब सख्त कार्रवाई की शुरुआत हो गई है. एक अधिकारी को बर्खास्त कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार रेलवे के चीफ लोको इंस्पेक्टर संजय सिंह को डिसमिस कर दिया गया है. 20 अगस्त को ही उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है. जांच में वह दोषी पाए गए थे. उन पर आरोप  है कि उन्होंने कोडरमा में चीफ क्रू कंट्रोलर रहते लोको पायलटो की बुकिंग में अनियमितता बरती. 

फर्जी हाजिरी बनवाई, आरोप  है कि 26 फरवरी 25 को संजय सिंह ने एक रेल कर्मी को कहा कि वह अपना साइन ऑन ड्यूटी अन्य व्यक्ति से करा ले. बताते है कि उनकी सलाह पर उस कर्मी ने ऐसा ही किया. मामला उजागर होने के बाद 8 अप्रैल 25 को आरोपी संजय सिंह को मेजर पेनल्टी चार्ज शीट दी गई. 

बाद में उनका तबादला कर दिया गया. मामले की जांच हुई तो मामला सही पाया गया. संजय सिंह को 20 सितंबर तक रेलवे का क्वार्टर खाली करने और तमाम रेल संपत्ति को तत्काल टोरी के क्रू कंट्रोलर को सौंपने का आदेश दिया गया है. हालांकि बर्खास्तगी के  लेटर में यह कहा गया है कि वह इस आदेश के खिलाफ 45 दिनों के भीतर धनबाद डीआरएम को उचित माध्यम से अपील कर सकते है. इस कार्रवाई के बाद धनबाद रेल मंडल में हड़कंप मचा हुआ है. देखना है आगे और क्या-क्या होता है? 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो