टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- CISF के एक जवान ने एके 47 से गोलीबारी कर एक की जान ले ली. कोलकाता के पार्क स्ट्रीट स्थित इंडियन म्यूजियम बिल्डिंग में फायरिंग की घटना हुई. जानकारी के मुताबिक CISF के एक जवान ने AK-47 राइफल से फायरिंग की, जिसमें 2 लोगों को गोली लगी. घायलों में CISF के एक कांस्टेबल की मौत हो गई. जबकि डीएसपी स्तर के एक अन्य अधिकारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
CISF जवान ने की फायरिंग
पुलिस ने बताया कि कोलकाता पुलिस कमांडो और अर्धसैनिक बल की संयुक्त टीम द्वारा एक घंटे के लंबे ऑपरेशन के बाद हमलावर को पकड़ लिया गया. पूरे ऑपरेशन का नेतृत्व शहर के पुलिस आयुक्त, विनीत गोयल ने किया. मारे गए सीआईएसएफ कांस्टेबल की पहचान सहायक उप निरीक्षक रंजीत सरोंगी के रूप में हुई है. एसएसकेएम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती घायल सीआईएसएफ अधिकारी की पहचान सहायक कमांडेंट रैंक के अधिकारी सुबीर घोष के रूप में हुई है.
Recent Comments