टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफै पर बीते दिनों दो बार गोलीबारी की घटना घट चुकी है. ऐसे में बीते 30 दिनों में यह दूसरी बार है जब कपिल शर्मा के कैप्स कैफे को निशाना बनाया गया है. वहीं इसके बाद मुंबई में पुलिस ने कपिल शर्मा की सुरक्षा बढ़ा दी है.
हालही में उन्हें कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लों ने धाम दी थी. बीते 7 अगस्त को हुई गोलीबारी की घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक फेसबुक पोस्ट के जरिए गोल्डी ढिल्लों ने कपिल शर्मा को खुली चेतावनी दी थी. पोस्ट में लिखा गया था जय श्री राम, सत श्री अकाल… आज जो कपिल शर्मा के कैप्स कैफे, सरे में फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों, लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेता है. हमने कॉल की थी, लेकिन रिंग नहीं सुनी गई तो कार्रवाई करनी पड़ी. अब भी रिंग नहीं सुनी गई तो अगली कार्रवाई जल्द ही मुंबई में होगी. इस पोस्ट के सामने आने के बाद कपिल शर्मा, उनका परिवार और उनके प्रशंसक बेहद चिंतित थे जिसके बाद कपिल शर्मा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
दरअसल बीते 7 अगस्त को कपिल के कैफै पर 25 राउंड गोलियों की आवाज सुनी गई है. साथ ही घटना के दौरान गोलियों की आवाज से कैफे के बाहर और आसपास अफरातफरी मच गई थी. हलांकि इस फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है और स्थानीय पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने तुरंत जांच भी शुरू कर दी है.
इधर बातते चले की कपिल के कैप्स कैफै की शुरुआत 7 जुलाई को हुई थी और ओपनिंग के ठीक 3 दिन बाद यानि कि 10 जुलाई को कपिल के कैफै पर दिनदहाडे फायरिंग की घटना सामने आई थी. इस दौरान वारदात की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी हरजीत सिंह लड्डी ने लि थी, जिसे प्रतिबंधित खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़ा बताया गया था. लड्डी भारत में NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी शामिल है.
गौरतलब है की कुछ ही दिनों बाद पत्र जारी कर खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) ने कहा था कि इस तरह की हिंसक घटनाओं से उनका कोई लेना देना नहीं है. हालांकि इस बार की घटना की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी ढिल्लों ने ली है. घटना के बाद सोशल मीडिया पर एक फेसबुक पोस्ट भी वायरल हो रही है, जिसमें गोल्डी ढिल्लों ने कपिल शर्मा को खुली चेतावनी दी है. पोस्ट में लिखा गया है जय श्री राम, सत श्री अकाल… आज जो कपिल शर्मा के कैप्स कैफे, सरे में फायरिंग हुई है, उसकी जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों, लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेता है. हमने कॉल की थी, लेकिन रिंग नहीं सुनी गई तो कार्रवाई करनी पड़ी. अब भी रिंग नहीं सुनी गई तो अगली कार्रवाई जल्द ही मुंबई में होगी. इस पोस्ट के सामने आने के बाद कपिल शर्मा, उनका परिवार और उनके प्रशंसक बेहद चिंतित हैं.
क्यों हो रहे हैं कपिल के कैफै पर हमले ?
रिपोर्ट्स की माने तो कपिल शर्मा ने अपने कॉमेडी शो में निहंग सिखों की पोशाक का मज़ाक उड़ाया था. इसी वजह से कपिल के कनाडा स्थित कैप्स कैफै में लगातार फायरिंग की घटना देखने को मिल रही है.
Recent Comments