टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है. कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर और झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. मल्लिकार्जुन खड़गे भी आज नामांकन करेंगे. बता दें कि पार्टी आलाकमान की पहली पसंद मल्लिकार्जुन खड़गे हैं. खड़गे के प्रस्तावक कांग्रेस सांसद दीपेंद्र एस हुड्डा बने हैं. उन्होंने मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावक के रूप में हस्ताक्षर किया है. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के नामांकन का स्वागत करता हूं. मुझे विश्वास है कि वह निर्वाचित होंगे. इतने सालों में उन्होंने संसद में लोगों की आवाज बुलंद की है. मैंने एक प्रस्तावक के रूप में उनके नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर किया है.
सचिन पायलट समर्थक कर रहें प्रदर्शन
वहीं कांग्रेस पार्टी के कार्यालय के बाहर राजस्थान मुख्यमंत्री का विवाद भी पहुंच चुका है. सचिन पायलट के समर्थन में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और पायलट को कांग्रेस अध्यक्ष पद बनाने की मांग कर रहे हैं. वहीं इस अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस के G-23 ने अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है. G-23 खड़गे के समर्थन में हैं. आनंद शर्मा के बाद मनीष तिवारी ने भी खड़गे का समर्थन किया है. हालांकि, मनीष तिवारी ने कहा कि पार्टी के कुछ पदों के लिए चुनाव नहीं होने चाहिए, बल्कि इसका फैसला आम सहमति से लिया जाना चाहिए. पार्टी अध्यक्ष पद भी इन्हीं पदों में से है.
Recent Comments