टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कांग्रेस पार्टी ने जब से अपने नए अध्यक्ष के लिए चुनाव का ऐलान किया है. तभी से ही एक के बाद ट्विस्ट आते जा रहे हैं. पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रेस में सबसे आगे थे. मगर, राजस्थान के मुख्यमंत्री पद को लेकर हुए विवाद के बाद उन्हें इस रेस से बाहर होना पड़ा. अब एक और नेता इस रेस से बाहर हो गए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र लिया था. मगर, अब उन्होंने फैसला किया है कि वे अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे. उनके इस ऐलान के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर हैं. वहीं इस रेस में भी मलिकार्जुन खड़गे आगे चल रहे हैं.

खड़गे के प्रस्तावक बनेंगे दिग्विजय सिंह

दरअसल, दिग्विजय सिंह ने ये कहते हुए अध्यक्ष का चुनाव लड़ने से मना किया है कि उन्हें पता नहीं था कि मल्लिकार्जुन खड़गे भी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि खड़गे वरिष्ठ नेता हैं. वे उनके खिलाफ चुनाव लड़ने का नहीं सोच सकते. इसलिए उन्होंने अध्यक्ष का चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे खड़गे के प्रस्तावक बनेंगे.

आज नामिनेशन का आखिरी दिन

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए आज नामिनेशन का आखिरी दिन है. अभी तक इस रेस में तीन नेताओं का नाम सबसे आगे था, शशि थरूर, मल्लिकार्जुन खड़गे और दिग्विजय सिंह. अब जब दिग्विजय सिंह इस रेस से पीछे हट गए हैं तो इस रेस में अब सिर्फ दो ही लोग बचे हैं. वहीं दिग्विजय सिंह के खड़गे के प्रस्तावक बनने के ऐलान के बाद खड़गे का पलड़ा भारी हुआ है.