टीएनपी डेस्क(TNP DESK); त्रिपुरा विधानसभा के लिए मतदान मोटे तौर पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. इस राज्य में विधानसभा की 60 सीटें हैं. इस चुनाव में 20 महिला उम्मीदवारों समेत 259 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया. मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार रात 9 बजे तक मतदान का प्रतिशत 81% से अधिक हुआ है. यह आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है. त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद विप्लव कुमार देव ने कहा कि त्रिपुरा की जनता ने अपना जनादेश दे दिया है.भाजपा एक बार फिर से सत्ता में आएगी. उन्होंने गोमती में अपना वोट डाला था. जनता का जो आदेश होगा वह मान्य होगा.
दक्षिण त्रिपुरा जिले के सांतीरबाजार निर्वाचन क्षेत्र में कला चेहरा मतदान केंद्र के बाहर एक सीपीआई समर्थक की पिटाई का मामला सामने आया है. इसके अतिरिक्त कहीं से भी किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा में अपनी चुनावी सभा के दौरान लोगों से विकास के नाम पर वोट मांगे थे. उन्होंने त्रिपुरा के मतदाताओं से बढ़-चढ़कर मतदान करने का आग्रह किया था. यह अलग बात है कि भाजपा के नेता कहते हैं कि इस चुनाव में जनता का विश्वास भाजपा को मिला है. पर, मुकाबला कड़ा भी है यहां कांग्रेस और वामपंथी दल मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. 2 मार्च को मतगणना होगी.
Recent Comments