नई दिल्ली (NEW DELHI) : आम आदमी पार्टी की सरकार चली गई है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री आतिशी ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने लेफ्टिनेंट गवर्नर से मिलकर इस्तीफा दिया. दिल्ली विधानसभा के कल आए रिजल्ट में आम आदमी पार्टी को 70 में से 22 सीटें मिली हैं. भाजपा को 48 सीटें मिली हैं.
जानिए लेफ्टिनेंट गवर्नर से मिलकर क्या कहा निवर्तमान मुख्यमंत्री ने
दिल्ली विधानसभा के चुनाव में हर के बाद आज दिल्ली सरकार की मुख्यमंत्री यानी आम आदमी पार्टी की सरकार की मुख्यमंत्री आतिशी ने लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना के पास पहुंचकर इस्तीफा दे दिया. उन्होंने लेफ्टिनेंट गवर्नर से स्वीकार करने का आग्रह किया. आतिशी ने अपनी कालकाजी सीट जीत ली. बाकी आम आदमी पार्टी के बड़े-बड़े नेता इस चुनाव में धराशाई हो गए.
2020 के विधानसभा चुनाव में यही आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी. जबकि 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर कब्जा जमाया था, तीन सीट पर भाजपा जीती थी. इस बार तो आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ही हार गए. मनीष सिसोदिया हार गए. सत्येंद्र जैन हार गए, लेकिन आतिशी ने पार्टी की इज्जत रख ली. आतिशी ने सितंबर 2024 में मुख्यमंत्री का पद संभाला था, जेल से निकलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दे दिया था. शराब नीति घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया था. जेल से भी अरविंद केजरीवाल शासन करते रहे.
इधर भारतीय जनता पार्टी के अंदर मंथन का दौर शुरू हो गया है. अगले 8-10 दिनों में यहां पर नई सरकार बन जाएगी. प्रवेश वर्मा, सतीश उपाध्याय, रेखा गुप्ता, आशीष सूद और विजय गुप्ता के नाम की चर्चा चल रही है. अब देखना होगा कि पार्टी किसे मुख्यमंत्री बनाती है. इस चुनाव में पूर्वांचल के लोगों ने भाजपा को बहुत आशीर्वाद दिया है.
Recent Comments