रांची(RANCHI) रिम्स 2 निर्माण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आंदोलन को धार देने वाले है.रविवार को नगड़ी के उस जमीन पर हर जोतो रोपा रोपो आंदोलन की शुरुआत करने वाले है. चंपाई सोरेन रिम्स 2 के निर्माण स्थल को बदल कर कही बंजर जमीन पर ले जाने की मांग कर रहे है. ऐसे में इनके आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है. पूरे इलाके में बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई है. साथ ही चिन्हित स्थल से पहले ही कई जगह पर बैरिकेडिंग की गई है. जिससे प्रदर्शन सड़क पर ही रोका जा सके.
दरअसल रिम्स 2 के निर्माण के लिए सरकार ने नगड़ी में भूमि चिन्हित की है. जिसपर रिम्स का एक्सटेंशन बनाया जा सके. लेकिन इस भूमि के चिन्हित होने के बाद से ही विवाद खड़ा हो गया. भाजपा और अन्य संगठन ने रिम्स 2 के निर्माण स्थल बदलने की मांग करने लगे.इसी बिच पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने भी हल जोतो रोपा रोपो आंदोलन की शुरुआत रविवार को करने वाले है.हल और बैल के जरिये खेत जोतने खुद उरने वाले है.इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गई है.
इस आंदोलन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि किसी भी कीमत पर अब चुप नहीं बैठने वाले है. जोरदार आंदोलन की तैयारी है. खेत में खुद उतर कर उसमें रोपा करेंगे. आखिर कब तक आदिवासी की जमीन विकास के नाम पर लूटती रहेगी. अब समय है आवाज़ बुलंद करने का और सरकार को जितना ताकत है लगा ले आंदोलन को दबा नहीं सकती है.
वहीं इस मामले में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि चंपाई सोरेन राजनीती करने आये है. रिम्स 2 का निर्माण हर हाल में होगा. उन्होंने कहा कि रांची के साथ साथ अगर आदिवासी का विकास और जमीन बचाना चाहते है तो हज़ारीबाग़ और गोड्डा पर भी बोलने की जरूरत है. आखिर केंद्र सरकार जिस तरह से भूमि अधिग्रहण कर रही है. उसपर चुप क्यों है.
Recent Comments