टीएनपी डेस्क(TNP DESK): महाराष्ट्र में नए मंत्रियों ने शपथ ले ली है. नई सरकार बनने के 39 दिन बाद कैबिनेट का विस्तार हुआ है. बीजेपी और शिंदे गुट की ओर से नए मंत्रिमंडल में 50-50 का फार्मूला रखा गया है. दोनों ओर से 9-9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली.  

इस कैबिनेट की बात करें इसमें कई ऐसे चेहरे को शामिल किया गया हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसके साथ ही कई मंत्रियों के पास करोड़ो की संपत्ति है. इसमें सबसे ज्यादा संपत्ति मालाबार हिल्स सीट से भाजपा विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा के पास है और सबसे कम प्रॉपर्टी पैठान सीट से विधायक संदीपन भुमरे के पास है. कैबिनेट में 12 ऐसे मंत्री हैं, जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से कुछ पर गंभीर धाराएं भी लगी हैं. चुनावी हलफनामे में दर्ज जानकारी के अनुसार बात करें तो सीएम एकनाथ शिंदे पर 18 और उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस पर 4 क्रिमिनल केस दर्ज है.

प्रधानमंत्री ने दी मंत्रियों को बधाई

नए मंत्रिमंडल गठन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को बधाई दी है. शपथ लेने वाले भाजपा विधायकों में चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगंटीवार, गिरीश महाजन, सुरेश खाड़े, राधा कृष्ण विखे पाटिल, रवींद्र चव्हाण, मंगल प्रभात लोढ़ा, विजयकुमार गावित और अतुल सावे शामिल हैं तो वहीं शिवसेना के नेताओं में दादा भुसे, शंभूराजे देसाई, संदीपन भुमरे, उदय सामंत, तानाजी सावंत, अब्दुल सत्तार, दीपक केसरकर, गुलाबराव पाटिल और संजय राठौड़ शामिल हैं.