टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दिल्ली में गैंगवार की घटना हुई है. वैसे यह कोई अद्भुत घटना नहीं है. पहले भी देश के कई जिलों में इस तरह की घटना हो चुकी है. फिलहाल महत्वपूर्ण बात यह है कि देश की राजधानी दिल्ली स्थित सबसे सुरक्षित जेल मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में गैंगवार की घटना हुई है और एक कुख्यात अपराधी को मार दिया गया है.
हम आपको बताते हैं की तिहाड़ जेल में क्या हुआ है. यहां गैंगवार हुआ है. परस्पर दो विरोधी गैंग के बीच मारपीट हुई है. तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया को लोहे की रॉड से मार गिराया गया है. हमला होने के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में जेल कर्मी उसे दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
टिल्लू ताजपुरिया रोहिणी कोर्ट में हुई फायरिंग मामले में मुख्य साजिशकर्ता था. इस फायरिंग में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी मारा गया था. सरकारी सूत्रों के अनुसार तिहाड़ जेल में बंद योगेश टुंडा गुट ने हमला किया. इस गुट के 4 लोगों ने टिल्लू ताजपुरिया पर लोहे की रॉड से बने सुए से हमला किया. सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल में इस तरह की घटना को लेकर जेल प्रशासन सतर्क हो गया है. गैंगवार किस घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं. उल्लेखनीय है कि टिल्लू ताजपुरिया बाहरी दिल्ली और हरियाणा से अपना गैंग चलाता था. उसके बारे में कहा जाता है कि दिल्ली के मंडोली जेल में बैठे-बैठे ही गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या करवा दी थी.
Recent Comments