टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पाकिस्तान इन दिनों खराब आर्थिक हालत से गुजर रहा है. इसका भंडाफोड़ हुआ है. बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों की खेप को भारतीय कोस्टल गार्ड ने जाल बिछाकर पकड़ा है.
जानिए क्या है पूरा मामला
इंडियन कोस्ट गार्ड और गुजरात एटीएस ने संयुक्त रूप से समुद्री क्षेत्र में एक पाकिस्तानी नौका को पकड़ा. इस नौका से बड़ी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुआ है. सरकारी सूत्रों के अनुसार लगभग 40 किलो ड्रग्स बरामद किए गए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 300 करोड़ रुपए से अधिक की बताई गई है. समुद्री क्षेत्र में मोटर बोट को जब पकड़ा गया तो इसमें 10 लोग सवार थे. ये लोग पाकिस्तान से लाए गए ड्रग्स को भारतीय क्षेत्र में खपाने के लिए आए थे. ऐसा बताया जा रहा है कि भारत में इनके सूत्रधार है जो इनसे ड्रग्स लेकर यहां बेचते. इसके नेटवर्क को खंगाला जा रहा है.
300 करोड़ रुपए से अधिक का ड्रग्स बरामद
पाकिस्तान इन दिनों खराब आर्थिक हालत से गुजर रहा है ऐसे में इस तरह के अवैध काम को वहां तवज्जो मिल रही है. कई संगठन इस काम में लगे हुए हैं. कहीं हथियारों की सीमावर्ती क्षेत्रों में सप्लाई की जाती है तो कहीं ड्रग्स की. पाकिस्तान से जुड़े सीमा क्षेत्र में भारतीय सेना के अलग-अलग तंत्र विशेष निगरानी रखते रहे हैं. इसी इंटेलिजेंस इनपुट का यह नतीजा है कि 300 करोड़ रुपए से अधिक का ड्रग्स बरामद किया गया है मोटर बोट में सवार लोगों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है.
Recent Comments