टीएनपी डेस्क(TNP DESK): त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में लोग तरह-तरह की खरीददारी में जुट गए हैं. कोई कपड़े खरीद रहा है, तो कोई गहनें खरीद रहा है. कोई सजावट के सामान खरीद रहा है तो कोई पूजा सामग्री. मगर, इन सभी सामानों को खरीदने के लिए पैसे की जरूरत होती है. पैसे निकासी के लिए आपको बैंक भी जाना पड़ सकता है. इसके अलावा भी बैंकों में लोगों को कई तरह के काम होते हैं. ऐसे में अगर आपको भी बैंक से जुड़ा हुआ कोई काम है तो जल्द से जल्द निपटा लें. क्योंकि इस त्योहारों के मौसम में बैंक भी छुट्टी पर है. जी हां. अक्टूबर महीने में 21 दिन बैंक बंद रहने वाला हैं.
क्यों रहेगा बैंक बंद?
दरअसल, त्योहारों को देखते हुए आरबीआई ने बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें त्योहारों के अलावा आमतौर पर जो छुट्टी होती है, वह भी शामिल है. कुल मिलकर बैंक कर्मचारियों को 21 दिन की छुट्टी मिली है. हालांकि, ये छुट्टी सभी राज्यों के लिए लागू नही है. ये छुट्टी उन्ही राज्यों में लागू होगी, जिन राज्यों में ये त्योहार प्रमुखता से मनाए जाते हैं. इन छुट्टी में दुर्गा पूजा, गांधी जयंती, काली पूजा, करवा चौथ आदि त्योहारों की छुट्टी दी गई है. त्योहारों के अलावा 8 अक्टूबर और 22 अक्टूबर को दूसरे और चौथे शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे. वहीं, 2, 9, 16, 23 और 30 अक्टूबर को रविवार की वजह से बैंक कर्मियों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी.
छुट्टी की लिस्ट:
1 अक्टूबर - अर्धवार्षिक क्लोजिंग - सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.
2 अक्टूबर - गांधी जयंती
3 अक्टूबर - दुर्गा पूजा (महा अष्टमी) की वजह से सिक्किम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, केरल, बिहार और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे.
4 अक्टूबर - दुर्गा पूजा (दशहरा)/ शंकरदेव के जन्मोत्सव की वजह से कर्नाटक, उड़ीसा, सिक्किम, केरल, बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, असम, बिहार और मेघालय में बैंक कर्मियों की छु्ट्टी रहेगी.
5 अक्टूबर - दुर्गा पूजा (दशमी)/ शंकर देव जन्मोत्सव की वजह से मणिपुर को छोड़कर देशभर के बैंक बंद रहेंगे.
6 अक्टूबर - दुर्गा पूजा की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
7 अक्टूबर - दुर्गा पूजा की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
13 अक्टूबर - करवा चौथ की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
14 अक्टूबर - जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
18 अक्टूबर - कटि बिहू की वजह से गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.
24 अक्टूबर - काली पूजा/नरक चतुर्दशी/दिवाली/लक्ष्मी पूजा की वजह से हैदराबाद, इम्फाल और गंगटोक को छोड़कर देश के अन्य शहरों में बैंक बंद रहेंगे.
25 अक्टूबर - लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा की वजह से गंगटोक, हैदराबाद, इम्फाल और जयपुर में बैंक बंद रहेंगे.
26 अक्टूबर - भाई दूज जैसे त्योहारो की वजह से अहमदाबाद, बेंगलुरू, बेलापुर, देहरादून, गंगटोक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिलांग और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
27 अक्टूबर - भाई दूज/चित्रगुप्त जैसे त्योहारों की वजह से लखनऊ, कानपुर, इम्फाल और गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
28 अक्टूबर - डाला छठ/सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती की वजह से बैंक अहमदाबाद, पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे.
Recent Comments