टीएनपी डेस्क(TNP DESK):  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को केंद्रीय कार्यालय में एक बैठक बुलाई है. जिसमें पार्टी के आंतरिक स्वरूप पर चर्चा होगी. पार्टी के महासचिव ओं की एक बैठक होने के बाद कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा का कार्यकाल अगले साल जून तक बढ़ा दिया गया है.इसलिए उन्हें अपनी टीम में बदलाव करने की जरूरत पड़ सकती है. इस बैठक में पार्टी के सांगठनिक स्वरूप पर भी चर्चा होगी. राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने किसे टीम में रखा जाना है या किसे ड्राप किया जाना है,इन सब चीजों पर चर्चा हो सकती है.

G-20 को लेकर भी चर्चा

भाजपा के समक्ष अभी कई प्रमुख विषय है. सबसे पहले तो G-20 को लेकर भी इसमें चर्चा होनी है. भारत इस समय G-20 समूह देशों का अध्यक्ष है. देश के विभिन्न क्षेत्रों में बैठक हो रही है. इसकी तैयारी को लेकर भी समीक्षा की जाएगी. G-20 के अलग-अलग बैठक बेहतर तरीके से हो, इसके लिए भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं को भी विशेष रूप से लगाया गया है.

इन विषयों पर होगी बैठक

जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में रविवार को होने वाली बैठक में आने वाले समय में विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी समीक्षा होगी. राजस्थान, मिजोरम, तेलंगाना,मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसके अलावा 2024 में लोकसभा का चुनाव भी हैं. इन तमाम विषयों पर यह बैठक होगी.

झारखंड भाजपा के नेताओं की भी नजर इस बैठक पर

इस बैठक में विभिन्न राज्यों में प्रदेश अध्यक्षों के कामकाज या उनके परफॉर्मेंस की भी समीक्षा हो सकती है. संभव है कि झारखंड समेत कई अन्य राज्यों के प्रदर्शन पर चर्चा हो. इस बैठक में संगठन से जुड़े महामंत्री भी जुड़ेंगे. झारखंड भाजपा के नेताओं की भी नजर इस बैठक पर है.