टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत सरकार की कोशिश रही है कि अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स इवेंट्स में भारत के खिलाड़ी अधिक से अधिक संख्या में भाग लें. उनका मनोबल बढ़ाया जाए.इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों में महिला के प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि बॉक्सिंग, कुश्ती और जूडो जैसे खेलों में जिस प्रकार हमारी बेटियों ने प्रदर्शन किया है,वह काबिले तारीफ है.
शनिवार को अपने आवास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भाग लेने वाले भारतीय दल से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया. प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से बातचीत कर उनके अनुभवों को जाना और आगे की खेल प्रतियोगिताओं के लिए उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा कि खेलों में हमारे एथलीटों की उपलब्धियां सुखद है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेल शुरू होने से पहले उन्होंने वादा किया था कि जब आप लौटेंगे तो हम सभी मिलकर विजयोत्सव मनाएंगे. मेरा विश्वास था कि आप विजयी होकर आने वाले हैं और मेरा मैनेजमेंट भी था कि कितनी ही व्यस्तता होगी, आप लोगों के लिये समय निकालूंगा और विजयोत्सव मनाऊंगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में देश ने खेल के मैदान में दो बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. राष्ट्रमंडल खेलों में ऐतिहासिक प्रदर्शन के साथ-साथ देश ने पहली बार शतरंज ओलंपियाड का चेन्नई में आयोजन किया है. हमने शतरंज में भी अच्छा प्रदर्शन किया.मैं उन सभी पदक विजेताओं को भी बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री ने महिला खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सराहते हुए कहा कि बॉक्सिंग, जूडो और कुश्ती जैसे खेलों में जिस प्रकार से हमारी बेटियों ने जलवा दिखाया है, वह अद्भुत और सुखद है. उन्होंने कहा कि आप सभी देश को सिर्फ एक मेडल नहीं देते, सेलिब्रेट करने और गर्व करने का अवसर ही नहीं देते, बल्कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को भी मजबूत करते हैं.
उन्होंने कहा कि तिरंगे की ताकत क्या होती है, यह हमने कुछ समय पहले ही यूक्रेन में देखा है. तिरंगा युद्धग्रस्त क्षेत्र से बाहर निकलने में भारतीयों का ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों के लोगों के लिए भी सुरक्षा कवच बन गया था.रह सभी भारतीय जानते हैं. प्रधानमंत्री ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि खेलो इंडिया के मंच से निकले अनेक खिलाड़ियों ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हाल में संपन्न हुए बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय दल ने शानदार प्रदर्शन किया था. भारतीय खिलाड़ियों ने 22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य सहित कुल 61 पदक जीते. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और कनाडा के बाद भारत पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा.
Recent Comments