टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इंडियन आर्मी ने देश के पाकिस्तान और चीन से सटे उत्तरी सीमाओं पर M777 अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर (M777 Ultra Light Howitzer) तोपों को तैनात कर दिया है. इस तोप की खासियत है कि ये किसी भी मौसम में 24 से 40 किमी की रेंज में दुश्मन की धज्जियां उड़ा सकते हैं. आपको बता दें 155 mm की ये तोपें ऐसी जगहों पर लगाई गईं हैं, जहां से पाकिस्तान और चीन दोनों पर घातक हमला किया जा सकता है.

भारतीय सेना ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी

इन तोपों की तैनाती से दुश्मन देशों से सटे भारतीय क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ जाएगी. इससे पहले इसकी तैनाती अरुणाचल प्रदेश में चीन की सीमाओं के पास की गई थी. यह जानकारी भारतीय सेना ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है.

तोप को अमेरिका की BAE System बनाती है

उत्तरी सीमाओं के आसपास हिमालय के ऊंचे पहाड़ हैं. वहां पर सेना बड़े टैंक्स या आर्टिलरी नहीं पहुंचा सकती. इसलिए M-777 हॉवित्जर को चिनूक हेलिकॉप्टर से पहुंचाया गया है. इन तोपों को किसी वाहन से खींचकर भी पहुंचाया जा सकता है, लेकिन एक सीमा तक ही. उसके बाद इसे हेलिकॉप्टर से उठाकर किसी भी जगह पहुंचा सकते हैं. क्योंकि इनका वजन कम होता है. इस तोप को अमेरिका की BAE System बनाती है. लेकिन इसकी असेंबलिंग भारत में ही एक निजी रक्षा कंपनी करती है. 

बता दें कि इस 155 mm अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर का उपयोग इससे पहले अफगानिस्तान, इराक और सीरिया जैसे युद्धों में अमेरिका अच्छे से कर चुका है. भारतीय सेना के पास ऐसी 110 तोपें हैं. वहीं, भारत में 145 और तोपों को खरीदने का डील हुआ पड़ा है. इसे आठ लोग मिलकर चलाते हैं. यह तोप एक मिनट में 7 गोले दागता है. आपको बता दें कि M777 अल्ट्रा लाइट हॉवित्जर (M777 Ultra Light Howitzer) का वजन 4200 किलोग्राम है. लंबाई 35 फीट है.