टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली. वों देश के 14वें उपराष्ट्रपति बन गये हैं. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत तमाम केंद्रीय मंत्री और नेता मौजूद रहे.
आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 अगस्त को वोट डाले गए थे और उसी दिन रिजल्ट भी घोषित कर दिए गए थे. उप राष्ट्रपति चुनाव के दौरान कुल 725 मत पड़े थे. जिसमें एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को 528 मत मिला था. वहीं, विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले, जबकि 15 मत अवैध करार दिए गए थे.
जगदीप का शुरुआती जीवन
जगदीप धनखड़ मूल रूप से राजस्थान के झुंझुनू के रहने वाले हैं. वो एक समान किसान परिवार से हैं. उनके पिता गोकुल चंद्र धनखड़ भी किसान थे. आपको बता दें कि जगदीप धनखड़ के पास लगभग 30 सालों का राजनीतिक अनुभव है. साल 1989 में वह सक्रिय राजनीति उतरे. धनखड़ पेशे से वकील भी है और 1990 में राजस्थान हाईकोर्ट में वह सीनियर एडवोकेट बन गए. उन्होंने हाईकोर्ट से लेकर देश की शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस की. धनखड़ देश की गिनती देश के जाने-माने वकीलों में होती है.
ये भी देखें:
जदयू और बीजेपी का हुआ सियासी ब्रेकअप, जानिए कैसे हुई गठबंधन की शुरुआत और कैसे आई दरार?
राजनीति में एंट्री
धनखड़ पहली बार जनता दल के टिकट पर झुंझुनू से सांसद बने. जिसके बाद साल 1990 में चंद्र शेखर सरकार में उन्हें केंद्रीय मंत्री का पद दिया गया. हालांकि साल 1993 से 98 तक वह विधायक भी रहे. जिसके बाद उन्हें 20 जुलाई 2019 को पश्चिम बंगाल का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
Recent Comments