टीएनपी डेस्क(TNP DESK):- सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश जस्टिस यूयू ललित होंगे. केंद्र सरकार ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है. वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमना ने उनके नाम की सिफारिश की थी.

 27 अगस्त को लेंगे सपथ 

जस्टिस सी यू यू ललित सुप्रीम कोर्ट के 49 में मुख्य न्यायाधीश होंगे. वर्तमान मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना 26 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. जस्टिस यूयू ललित की नियुक्ति हो गई है.जस्टिस एनवी रमना की सेवानिवृत्ति के बाद वे सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का दायित्व संभालेंगे. 27 अगस्त को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी.

इस साल 9 नवंबर को होंगे रिटायर

जस्टिस यूयू ललित का जन्म महाराष्ट्र में 1957 में हुआ. 1983 से वे अधिवक्ता के रूप में बाहर से जुड़े सुप्रीम कोर्ट में भी उन्होंने सीनियर एडवोकेट के रूप में काम किया. उन्होंने कई महत्वपूर्ण केशव का प्रतिनिधित्व किया है. सलमान खान से जुड़े काला हिरण मामले के अलावा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कभी केस उन्होंने देखा . सीनियर एडवोकेट से सीधे सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस बनने का उन्हें सौभाग्य मिला.जस्टिस यू यू ललित ने कई ऐसे वादों में महत्वपूर्ण फैसला दे चुके हैं. वे इस साल 9 नवंबर को रिटायर करेंगे.