टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के अंतिम पूर्ण बजट से देश के लोगों को काफी उम्मीदें हैं. हर वर्ग के लोगों को लग रहा है कि इस बजट में उनके लिए कुछ न कुछ प्रावधान जरूर होंगे, जो उन्हें राहत पहुंचाएंगे. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पिटारे से क्या कुछ निकलेगा, यह तो 11:00 बजे के बाद ही पता चल पाएगा.

अर्थव्यवस्था की जानकारी रखने वालों का कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए कुछ अच्छे प्रावधान की घोषणा हो सकती है. वेतन भोगी वर्ग को टैक्स स्लैब में छूट की उम्मीद है. स्टैंडर्ड डिडक्शन की लिमिट को ढाई लाख से बढ़ाकर कम से कम तीन लाख जरूर की जाएगी.

वित्तीय वर्ष 2320 के बजट में आधारभूत संरचना के विकास पर भी जोर रहेगा. इसके अतिरिक्त हरित ऊर्जा और किसानों के लिए खास प्रावधान किए जाने की उम्मीद है. इसके अतिरिक्त परिवहन क्षेत्र में भी कुछ नए और अच्छे प्रावधान किए जा सकते हैं. एक समावेशी बजट पेश करने का प्रयास होगा.
    
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह जरूर प्रयास होगा कि हर वर्ग को वह कुछ ना कुछ तोहफा जरूर दें. बजट पेश करने के दिन सुबह नॉर्थ ब्लॉक पहुंच कर उन्होंने राज्य मंत्री और वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ बजट पर चर्चा की. उसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने राष्ट्रपति भवन गईं.