रोहतास (ROHTAS) : लंबे अंतराल के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एक बार फिर अपने पुराने राजनीतिक रंग में नजर आए हैं. चुनाव आयोग द्वारा SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर उठे विवाद और बड़ी संख्या में वोटरों के नाम काटे जाने के आरोपों के बीच महागठबंधन ने शनिवार से 'वोट अधिकार यात्रा' की शुरुआत की है. इस यात्रा का आगाज रोहतास जिले से हुआ है और समापन पटना के गांधी मैदान में होगा. 

ऐसे में सभा को संबोधित करते हुए लालू यादव ने भाजपा पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने कहा, “वोट चोरों को हटाइए, भाजपा को भगाइए और इंडिया गठबंधन को जिताइए. किसी भी कीमत पर भाजपा को सत्ता में नहीं आने देना है. ये लोग वोट की चोरी कर लोकतंत्र को कमजोर करना चाहते हैं, पर सभी को एकजुट होकर इनसे लड़ना होगा.”

अपने चित-परिचित अंदाज में लालू यादव ने भोजपुरी गीत “लागल-लागल झुलनिया में धक्का, बलम कलकत्ता चला” गाकर भीड़ में जोश भर दिया. उन्होंने मंच से “राहुल गांधी जिंदाबाद”, “मल्लिकार्जुन खड़गे जिंदाबाद” और “तेजस्वी यादव जिंदाबाद” के नारे भी लगाए हैं. 

भीड़ ने तालियों और नारों से उनका स्वागत किया और लालू का यह अंदाज देख कार्यकर्ताओं में पुराना जोश लौट आया है. साथ ही पूरा मैदान “वोट चोर गद्दी छोड़” के नारों से गूंज उठा था.