टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पश्चिम बंगाल, आसनसोल के गोपालपुर में देर शाम एक फ्लेट में फायरिंग हुई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गई. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि खून से लतपत इलाके का ही 20 वर्षीय युवक जमीन पर गिरा पड़ा था और उसके सामने 13 वर्षीय युवती खून से लतपत घायल युवक को देख चीख और चिल्ला रही थी. स्थानीय लोगों की माने तो घटना के वक्त युवती के घर उसके माता-पिता नहीं थे. युवती ने अपने माता-पिता के गैर-मौजूदगी में अपने प्रेमी अंकित बर्मन को अपने घर बुलाई थी, उसी बीच युवती के दूसरे प्रेमी उज्वल दास को यह बात मालूम चल गया.

अंकित को गोली मार दी

दूसरे प्रेमी को इसकी खबर मिली तो वह गुस्से से आग बबूला हो गया और युवती का प्रेमी उज्वल लोडेड पिस्टल लेकर युवती के घर पहुंच गया. जहां उज्वल ने युवती के घर में घुसकर प्रेमी अंकित को गोली मार दी और मौके से फरार हो गया.

गोली अंकित के गर्दन में फंस गई

वहीं, गोली सीधे अंकित के गाल से होते हुए उसके गर्दन में जाकर फंस गई. अंकित मौके पर ही बुरी तरह घायल और खून से पूरी तरह लतपत हो गया. वहीं, उसे खून से लतपत देख इलाके के लोगों ने घटना की जानकारी साउथ पुलिस फाड़ी को दी. जिसके बाद घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिसबल पहुंच गई है और मामले की छानबीन करते हुए घायल अंकित को इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल ले गई, जहां से अंकित की गंभीर हालत को देखते हुए उसे दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया गया.

स्थानीय का आरोप मां ने चलवाई गोली

दुर्गापुर मिशन अस्पताल में अंकित की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं, स्थानीय लोगों ने युवती का घर घेराव कर युवती और उसकी मां को गिरफ्तार करने की मांग में प्रदर्शन कर रहे थे. स्थानीय लोगों का आरोप था कि युवती अंकित से प्रेम करती थी जो युवती की मां को मंजूर नहीं था, इसलिए युवती की मां ने एक सोची समझी साजिस के तहत अंकित को बाहरी किसी युवक से गोली मरवा दिया और घटना के वक्त वह खुद घर से बाहर चली गई थी. स्थानीय लोगों के आरोप के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती और उसकी मां को अपने हिरासत में ले लिया है.