टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान ऐसा हादसा हुआ कि 174 लोगों को जान गवानी पड़ गई. दरअसल, बीआरआई लीग-1 में दो टीमों के बीच मैच चल रही थी. मगर, जैसे ही मैच के नतीजे आए, हारने वाली टीम के फैंस स्टेडियम में घुस गए. इन्हें रोकने के लिए पुलिस बीच बचाव में उतरी. इसके बाद भगदड़ मैच गया. फैंस सुरक्षा अधिकारियों के सामान फेंकने लगे. जिसके बाद भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले छोड़े. इस पूरी घटना में 174 लोगों की मौत हो गई. वहीं 180 लोग घायल हुए हैं.
घटना से सब लोग सन्न
पुलिस के मुताबिक 34 लोग की मौत स्टेडियम में ही हो गई थी. जबकि बाकी लोगों की मौत अस्पताल में हुई. मृतकों में दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. इस घटना के बाद हर कोई सन्न है. क्योंकि जिस तरह से ये घटना हुई, ये दुनिया में कहीं भी हो सकती है. भीड़ कब बेकाबू हो जाए और ऐसा हादसा हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. इस हादसे ने सुरक्षा व्यवस्था पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा किया है. इंडोनेशिया के फुटबॉल संघ (PSSI) ने इस घटना पर दुख जताते हुए बयान जारी किया है. बयान में कहा गया कि खेल के बाद जो हुआ उसकी जांच कराई जाएगी. इसके लिए एक टीम मलंग के लिए रवाना हो चुकी है.
Recent Comments