टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : दिल्ली के राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर पूसा में भारतीय राज्यों के डीजीपी और आईजी का सम्मेलन चल रहा है. इसमें बहुत गंभीर विषयों पर चर्चा हो रही है. 20 जनवरी से शुरू इस सम्मेलन में सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक और पुलिस महिनिरीक्षक हिस्सा ले रहे हैं. यह सम्मेलन कई मामले में महत्वपूर्ण है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस अखिल भारतीय सम्मेलन का उद्धघाटन किया. 

सीमा पर चुनौतियों की चर्चा

पहले और दूसरे दिन के सम्मेलन में देश के विभिन्न क्षेत्रों में सीमा पार से मिल रही चुनौतियों सीमा विवाद आंतरिक सुरक्षा, ड्रग्स स्मगलिंग, अवैध हथियारों की तस्करी, माओवादी हिंसा समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. भारत सरकार को राज्यों के अंदर आर्थिक अपराध, साइबर क्राइम, माओवादी हिंसा, संगठित गिरोह जैसे समस्याओं पर किस तरह से समेकित रूप से काम किए जाने की चिंता है, ताकि जल्द ही इन सभी आंतरिक समस्याओं का समाधान हो सके.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे संबोधन

बता दें कि सम्मेलन के अंतिम दिन यानी 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा है कि राज्यों की पुलिस, अर्धसैनिक पुलिस बल को आधुनिक बनाते हुए उन्हें वर्तमान परिप्रेक्ष्य में चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए तकनीकी रूप से तैयार रहना चाहिए. सम्मेलन में यह बात उभरकर आई की देश में आंतरिक सुरक्षा पर विभिन्न तरीके से जो खतरा दिख रहे हैं, वे गंभीर हैं और इनका समाधान मिलजुल कर किया जाना चाहिए. पड़ोसी राज्यों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर आंतरिक सुरक्षा जैसे विषय को निष्पादित किया जा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षकों के इस सम्मेलन में कुछ खास संदेश देंगे, ऐसी उम्मीद की जा रही है.