टीएनपीडेस्क(TNPDESK): राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने की चर्चा अभी थमी नहीं थी की एक और बहुजन समाज पार्टी के सांसद की सदस्यता लोकसभा से रद्द कर दी गई है. बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजल अंसारी को कोर्ट ने एक दिन पूर्व एक मामले में चार साल की सजा सुनाया था. इसके बाद से ही कायसों के बाजार गर्म थे की कब इनकी सदस्यता खत्म की जाएगी. लेकिन तमाम कायसों पर अब विराम लग गया है. लोकसभा से सदस्यता रद्द होने का नोटिस जारी कर दिया गया है. हालांकि अभी अफजाल के पास हाई कोर्ट जाने का आखिरी रास्ता बचा हुआ है वह इस फैसले को ऊपरी अदालत में चैलेंज कर सकते है.
बता दे कि अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी को शनिवार को गाजीपुर MP-MLA कोर्ट से सजा सुनाया गया था. जिसमें मुख्तार अंसारी को दस साल सजा और पाँच लाख रुपया का जुर्माना लगाया गया था. वहीं अफजाल को चार साल की सजा और एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था. इसके बाद ही लोकसभा ने उनकी सदस्यता को रद्द करने का नोटिफिकेशन जारी किया है. अफजाल के पास अभी और दूसरा रास्ता मौजूद है वह इस सजा के फैसले को हाई कोर्ट में चैलेंज कर सकते है.
Recent Comments