भागलपुर(BHAGALPUR):भागलपुर जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव मे लव मैरिज करने वाली विवाहिता और उसके मासूम बेटे पर मायके वालों ने हमला कर दिया करीब ढाई साल पहले करिश्मा (22) और लवकुश (24) ने कोर्ट मैरिज की थी दोनों की पहचान कोचिंग में हुई थी खेत में भी मुलाकात होती थी धीरे-धीरे मोहब्बत परवान चढ़ी और दोनों ने घरवालों की नाराजगी के बावजूद शादी कर ली.

करिश्मा के मां बनने से घरवालों का गुस्सा और बढ़ गया

शादी के बाद लड़की के परिवार वालों ने करिश्मा से बात करना बंद कर दिया था.करिश्मा चाहती थी कि उसके माता-पिता रिश्ते को स्वीकार कर लें, पर ऐसा नहीं हुआ. करीब दो महीने पहले जब करिश्मा ने बेटे को जन्म दिया तो मायके वालों का गुस्सा और बढ़ गया, उन्होंने धमकी दी थी कि बेटी और उसके बच्चे को जान से मार देंगे.

मामले की जांच में जुटी है पुलिस 

पिता निर्मल मंडल, भाई पवन और चाचा हथियार लेकर ससुराल पहुंचे और घर में घुसकर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले में करिश्मा, उसके ससुर सुमेर मंडल और भैंसुर राजेश मंडल घायल हो गए ससुर की हालत नाजुक बताई जा रही है कुल पांच लोग जख्मी है. सभी को भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गांव में तनाव का माहौल है.