टीएनपी डेस्क(TNP DESK): 22 अगस्त को देश के पीएम नरेंद्र मोदी बिहारवासियों को एक बड़ी सौगात देनेवाले है. जहां पीएम औंटा-सिमरिया 6 लेन ब्रीज का उद्घाटन करेंगे. आपको बता दें कि औंटा घाट सिमरिया 6 लेन गंगा पुल विकासशील बिहार का प्रतीक है. यह पुल मोकामा के औंटा और बेगुसराय के सिमरिया को जोड़ने वाला है. औंटा सिमरिया पुल की लम्बाई 1865 किलोमीटर है, पहुंच पद सहित परियोजना की कुल लम्बाई 8.150 किलोमीटर है. बिहार के संपर्क में व्यापक सुधार हुआ है, यहां पहले से मात्र दो लेन का रेल एवं सड़क पुल था.
2015 में पीएम नरेंद्र मोदी ने की थी घोषणा
आपको बता दें कि राजेंद्र सेतु सड़क सह रेल पुल का शिलान्यास देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की ओर से वर्ष 1956 में किया गया था. इसका उद्घाटन जवाहर लाल नेहरू की ओर से से 1959 में किया गया था. पिछले 70 वर्षों से यात्रा में हुई वृद्धि के फलस्वरुप या पुला अब जरुरत की पूर्ति करने में सक्षम नहीं रहा.जिसको देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी थे या वर्ष 2015 में बिहार के विशेष पैकेज की घोषणा की थी. जिसके अंतर्गत औंटा से सिमरिया के बीच फोरलेन गंगा पुल के निर्माण की योजना शामिल थी.
2017 में पीएम ने रखी थी आधारशिला
वहीं प्रधानमंत्री ने साल 2017 में मोकामा में अयोजित एक समारोह में इस ब्रिज के आधारशिला रखी थी. अब यह ब्रिज बनकर तैयार हो गया है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री की ओर से 22 अगस्त 2025 को किया जाएगा. इस ब्रिज के बन जाने से पटना से मोकामा, बेगुसराय होते हुए खगड़िया तक 4 लेन संपर्क सुनिश्चित हो गया है.
इन लोगों को होगा फायदा
आपको बताएं कि पटना से बख्तियारपुर 4 लेन पथ चालू है.बख्तियारपुर से मोकामा फोरलेन सड़क का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त 2025 को करेंगे. इसकी कुल लंबाई 44.60 किलोमीटर एवं लागत 1899 करोड़ है.सिमरिया से खगड़िया तक का फोरलेन सड़क की चौड़ीकरण पूर्ण हो चुका है. खगड़िया से पूर्णिया पथ को 4 लेन सड़क योजना पर भारत सरकार काम कर रही है.आपको बता दें कि स्कूल के बन जाने से भारी वाहनों के आगमन में अत्यधिक सहुलियत होगी.
Recent Comments