टीएनपी डेस्क(TNP DESK): राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से मिली लीड के आधार पर 8 राज्यों की पुलिस ने विभिन्न राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के देशभर में कई ठिकानों पर छापेमारी की. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में एक साथ कार्रवाई हुई है. दिल्ली के शाहीनबाग में जहां अर्ध सैनिक बल गश्त कर रहे हैं. असम से 45 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. जबकि 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उधर, दिल्ली पुलिस ने 30 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं यूपी में भी कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. पीएफआई के खिलाफ एनआईए का ऑपरेशन ऑक्टोपश चल रहा है. इंदौर सहित प्रदेश भर में दूसरी बार एनआइए ने इस तरह की कार्रवाई की है. कुछ दिनों पहले ही देश भर में पीएफआइ के ठिकानों पर छापा मारा गया था. देश भर में टेरर फंडिंग के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. भतीजे आदिल ने बताया कि देर रात पुलिस के कुछ अधिकारी आए थे. दरवाजे पर जोर से मारते हुए सईद के बारे में पूछताछ की. बाद में सईद को पकड़कर ले गए.
दिल्ली से 30 लोगों की गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार दिल्ली में पुलिस ने करीब 30 लोगों को गिरफ्तार किया है. देर रात पीएफआई के दिल्ली में अलग-अलग ठिकानों में रेड के बाद 30 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.
लखनऊ से 10 लोग हिरासत में लिए गए
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पीएफआई से जुड़े करीब 10 लोग हिरासत में लिए गए हैं. सभी से पूछताछ की जा रही है. वसीम और माजिद के संपर्क में रहे सभी संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है. ये कार्रवाई एनआईए से मिली जानकारी के बाद की गई है. बीती देर रात छापा मारा गया है. हाल ही में जिन लोगों को गिरफ्तार किया था, उनसे पूछताछ के बाद ही इन लोगों को हिरासत में लिया गया है.
कर्नाटक में पुलिस ने जिले के पीएफआई अध्यक्ष और एसडीपीआई सचिव को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पीएफआई के जिला अध्यक्ष अब्दुल करीम और एसडीपीआई सचिव शेख मसकसूद को हिरासत में लिया गया. वहीं कोलार जिले में पुलिस ने पीएफआई के 6 सदस्यों को हिरासत में लिया है.उधर, बेल्लारी से 4 मेंबर्स को गिरफ्तार किया गया है. उधर, मैंगलोर पुलिस ने पीएफआई और एसडीपीआई के सदस्यों को भी हिरासत में लिया है. एजेंसी के द्वारा अन्य जगह पर भी जांच पड़ताल जारी है. विश्वस्त सूत्रों के अनुसार और भी कई लोग गिरफ्तार किए जा सकते हैं विदेशों से फंडिंग के मामले में एजेंसी की नजर सभी तरफ है. विदेशों से धार्मिक डॉन के नाम पर पैसे लेकर भारत की सरजमीं पर आतंकी संगठनों को फंडिंग करने का गंभीर आरोप इस संगठन पर है.
Recent Comments