टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सावन की अंतिम सोमवारी आज है. भारत के सभी शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी हुई थी. वहीं, अंतिम सोमवारी के दिन जापान में भी काफी अद्भुत नजारा देखने को मिला. सावन की अंतिम सोमवारी के दिन जापान में पहली कांवड़ यात्रा निकाली गई. यह यात्रा बिहार फाउंडेशन जापान चैप्टर के अथक प्रयास से संभव हो पाया. जापान के ओजीमा में बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग रहते हैं. ओजीमा में भारतीयों ने खुद से कांवड़ बनाया और जलाभिषेक किया.
DCM (डेप्युटी चीफ ऑफ मिशन) ने जापान की इस पहल की सराहना की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत जापान के रिश्तों को सांस्कृतिक रूप से जोड़ने में यह प्रयास काफी मदद करेगा. कांवड़ यात्रा के इस शुरुआत से भारत और जापान के संबंध मजपूत होंगे. वहीं, जापान में भारतीय संस्कृति का भी विस्तार होगा.
Recent Comments