टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आज पूरा राष्ट्र नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जंयती के मौके पर अपने सच्चे सपूत को श्रद्धासुमन अर्पित कर रहा है. इस मौके को याद मनाते हुए पीएम मोदी आज अंडमान निकोबार द्वीप समूह के 21 द्वीपों को परमवीर चक्र विजेताओं के नाम कर दिया, अर्थात प्रधानमंत्री मोदी ने इन द्वीपों का नामांकरण देश के अमर शहीदों के नाम किया है.
अंडमान में फहराया गया था पहली बार तिरंगा
प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अंडमान निकोबार द्वीप समूह में नेताजी को समर्पित एक मॉडल का उद्घाटन भी किया, इसके साथ ही इन 21 द्वीपों को शहीदों के नाम पर नामकरण किया. अब तक ये द्वीप अनाम थें. लेकिन अब इनकी पहचान परमवीर चक्र विजेताओं के नाम पर होगी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अंडमान की यह वही धरती है, जहां पहली बार तिरंगा फहराया गया था. इसी धरती पर पहली बार आजाद भारत की सरकार का गठन हुआ था. आने वाली पीढ़ियों के लिए ये द्वीप प्रेरणा के स्थल बने रहेंगे. नेताजी की भव्य प्रतिमा हमें हमारे कर्तव्यों की याद दिला रही है.
इन परमवीर विजेताओं के नाम किया गया अंडमान निकोबार द्वीप समूह के 21 द्वीप
इन द्वीपों का नामांकरण मेजर सोमनाथ शर्मा, नायक जदुनाथ सिंह, कंपनी हवलदार मेजर पीरू सिंह, लांस नायक अल्बजर्ट एक्काा, मेजर रामास्वा मी परमेश्व रन, कैप्टमन विक्रम बत्रा आदि के नाम किया गया है. यहां बता दें कि 2018 में प्रधानमंत्री मोदी ने रॉस द्वीप का नामकरण नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप के नाम किया था.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार
Recent Comments