टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कोई अगर आपको यह कहे कि कड़ाके की ठंड में कोई युवती नग्न अवस्था में गलियों में घूमे और किसी के घर का दरवाजा खटखटाया तो शायद आपको यह लगेगा कि कोई भूत या चुड़ैल हो सकती है, लेकिन यह कोई सुनी सुनाई कहानी नहीं, बल्कि सच्चाई है. जानिए यह दृश्य कहां देखने को मिला है.

पूरा मामला 

उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के मिलक में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गई है. एक युवती निर्वस्त्र होकर कड़ाके की ठंड में देर रात गलियों में घूमती है और किसी किसी के दरवाजे पर जाकर उसका कॉल बेल बजाती है.इसको लेकर क्षेत्र के लोग काफी दहशत में हैं. ऐसे एक व्यक्ति के घर जाकर महिला ने कॉल बजाया तो घर के अंदर से लोगों ने जब झांका तो एक महिला नग्न अवस्था में थी तो लोगों ने डर से दरवाजा नहीं खोला.सुबह होने पर इसकी जानकारी आसपास के लोगों को भी दी. फिर सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तब जाकर सारा मामला सामने आया. इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई. इस सूचना के आधार पर सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है. पुलिस को अब तक यह पता नहीं चला है कि आखिर वह युवती कौन है.

दहशत में लोग

पुलिस पिछले 3 दिनों से इस क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है. रात्रि गश्ती के दौरान गलियों का भ्रमण किया जा रहा है. यह कोशिश की जा रही है कि उस महिला की शिनाख्त की जाए. अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. लेकिन क्षेत्र के लोग दहशत में हैं.