Bharat Jodo Yatra: शनिवार को जम्मू के बाहरी इलाके नरवाल में हुए दो बम विस्फोटों के बाद रविवार की सुबह सात बजे कठुआ के हीरानगर से भारी बारिश के बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत एक बार फिर से हो गयी. अपने पहले 45 मिनट में यह यात्रा आठ किलोमीटर की दूरी पूरी कर सांबा जिले की सीमा में प्रवेश कर गयी. इस दौरान कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष विकार रसूल वानी, कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला के साथ सैंकड़ों युवाओं ने तिरंगा थाम रखा था, चारों दिशाओं से भारत माता की जय के जयकारे की आवाज आ रही थी. इसी दौरान राहुल गांधी ने16 अलग-अलग प्रतिनिधिमंडलों के साथ मुलाकात भी किया.

विस्फोट के मद्देनजर सुरक्षा महकमा पूरी तरह एलर्ट मोड में

यहां बता दें कि शनिवार को जम्मू में हुए विस्फोट के मद्देनजर सुरक्षा महकमा पूरी तरह एलर्ट मोड में है. सुरक्षा बलों ने जम्मू पठानकोट राज्यमार्ण को सील कर दिया है.

बताया जा रहा है कि आज लगभग 25 किलोमीटर की दूरी तय कर यह यात्रा भारत यात्री चक नानक में रात्रि विश्राम करेंगे. जिसके बाद सोमवार की सुबह विजयपुर से जम्मू की ओर बढ़ंगे. गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर जम्मू पुलिस पहले से ही पूरी तरह सतर्क मोड में है. इस बीच नरवाल में ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में हुए विस्फोट के बाद पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है.

30 जनवरी 2023 को श्रीनगर में होगी यात्रा का समापन

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर 2022  हुइ थी. पंजाब से गुजर कर यह जम्मू-कश्मीर में शामिल ही है. इसकी समाप्ति 30 जनवरी 2023 को श्रीनगर में होगी, इसी दिन राहुल श्रीनगर में स्थित कांग्रेस मुख्यालय में तिरंगा फहराएंगे.