टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इन दिनों मालदीव में अपनी 3 दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर हैं. जहां आज उनके इस यात्रा का दूसरा दिन है. इस यात्रा का उद्देशय द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और प्रगाढ़ करने का है. वही भारत और मालदीव के बीच समुद्री सुरक्षा, समुद्री डकैती, तस्करी, संगठित अपराध और प्राकृतिक आपदाओं सहित कई मुद्दों को मजबूत करना इस यात्रा का लक्ष्य है.
मालदीव को दिए 2 आक्रमण जहाज
मालदीव की अपनी 3 दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन, राजनाथ सिंह और मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला समारोह में शामिल हुए. जिस दौरान राजनाथ सिंह ने मालदीव के राष्ट्रीय रक्षा बलों को 2 आक्रमण जहाज सौंपा. जिनमे एक फास्ट पेट्रोल वेसल और एक लैंडिंग क्राफ्ट जहाज है. इतना ही नही इस अवसर पर रक्षा मंत्री ने दो 'मेड इन इंडिया' प्लेटफार्मों को सौंपने की बात कही है.
Recent Comments