टीएनपी डेस्क (TNP DESK): फरवरी माह से चला रहा रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. युद्ध का यह छठा महीना चल रहा है. इससे विश्व समुदाय चिंतित है ही वहीं रूस और यूक्रेन के लोग भी काफी चिंता में हैं.

ताजा घटनाक्रम में क्रीमिया में स्थित रूसी वायुसेना के एक बड़े अड्डे को विस्फोट से उड़ा दिया गया है. सूत्रों के अनुसार इस विस्फोट में रूस के लड़ाकू विमान तबाह हो गए हैं. इसमें एक सिविलियन के मारे जाने की सूचना है. लगभग एक दर्जन लड़ाकू विमान नष्ट हो गए हैं. जानकारों के अनुसार यूक्रेन ने यह हमला किया है. इससे रूस एक बार फिर खफा हो गया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि जल्द ही यूक्रेन पर रूस का बड़ा हमला होगा. इधर संयुक्त राष्ट्र ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध पर घोर चिंता जताई है. लेकिन दूसरा पक्ष यानी रूस का कहना है कि उसके वायु सेना के अड्डे पर कोई विस्फोट नहीं हुआ है.

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में यूक्रेन के कई शहर तबाह हो गए हैं. 5000 से अधिक लोग अभी तक मारे जा चुके हैं. इस युद्ध के कारण रूस की अर्थव्यवस्था पर भी बुरा असर पड़ा है. यूक्रेन में सिविलियन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन वह सरकार के साथ खड़े हैं. इधर रूस में पुतिन के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. विश्व समुदाय में भी रूस के प्रति अच्छी प्रतिक्रिया नहीं है.