टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के आसनसोल में प्रतिपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम में भगदड़ हो गई. इस भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई और लगभग आधे दर्जन लोग घायल हो गए हैं.जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम जब शुभेंदु अधिकारी अपना भाषण खत्म कर कार्यक्रम स्थल से चले गए. इस कार्यक्रम का आयोजन आसनसोल के पूर्व मेयर और भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने किया था. शुभेंदु अधिकारी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे.
टीएमसी ने भाजपा पर बोला हमला
घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दुर्घटना के बाद सत्तारूढ़ दल टीएमसी ने भाजपा पर हमला बोला है और इस हादसे के लिए नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को दोषी ठहराया है. टीएमसी के प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा ने बिना पुलिस की अनुमति के यह कार्यक्रम आयोजित किया था. गरीबों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया. स्थानीय पुलिस के अनुसार भाजपा ने इस कार्यक्रम के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी. घटना के वक्त शुभेंदु अधिकारी वहां मौजूद नहीं थे.
Recent Comments