पटना (PATNA) : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया पर चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य को विशेष राज्य का दर्जा तो नहीं मिला, लेकिन वोटर लिस्ट निरीक्षण के नाम पर बड़े पैमाने पर लोगों के नाम काटे जा रहे हैं. तेजस्वी का आरोप है कि लोगों के नाम बिना जानकारी दिए हटाए गए और कोई यह बात भी स्पष्ट नहीं कर रहा कि नाम क्यों काटा गया है.
उन्होंने कहा कि विपक्ष वोटर लिस्ट पुनरीक्षण का विरोध नहीं कर रहा, बल्कि चुनाव आयोग की कार्यशैली का विरोध कर रहा है. आगे तेजस्वी ने आरोप लगाया कि सुप्रीम कोर्ट की सलाह को भी चुनाव आयोग नज़रअंदाज़ कर रहा है और संवैधानिक संस्था का दुरुपयोग कर रहा है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे को मजबूती से रखा जाएगा.
साथ ही तेजस्वी ने घोषणा भी की है कि 17 तारीख से "वोट अधिकार यात्रा" निकाली जाएगी, जिसमें राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के अन्य नेता भी शामिल होंगे. यात्रा के दौरान अपराध, भ्रष्टाचार और राज्य की मौजूदा स्थिति पर जनता से सीधी बात होगी. तेजस्वी ने यह भी दावा किया कि उपमुख्यमंत्री का नाम दो जगह मतदाता सूची में दर्ज है, जिससे चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर और सवाल खड़े हो रहे हैं.
Recent Comments