टीएनपी डेस्क(TNP DESK): उत्तर प्रदेश के भदोही में दुर्गा पूजा के दौरान बड़ा हादसा हो गया. आग लगने से पूरा पंडाल जल कर राख हो गया. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग घायल हो गये. हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि पंडाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान अचानक आग लग गई. देखते ही देखते इस आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने से पूरा पंडाल जल कर राख हो गया, मगर मां दुर्गा की प्रतिमा को कोई क्षति नहीं हुआ. हादसे में घायल 64 लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है. वहीं गंभीर रूप से घायल 42 लोगों को वाराणसी और 4 लोगों को प्रयागराज रेफर किया गया है.

शॉर्ट सर्किट से पंडाल में लगी आग

आग लगने के कारणों के बारे बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से पंडाल में आग लगी है. पूरे मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है. घटना औराई कोतवाली से 100 मीटर की दूरी पर स्थित पूजा पंडाल की है. रविवार रात करीब 9 बजे के दौरान आध्यात्मिक कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान ये हादसा हुआ. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है. बहुत से परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल है. प्रशासन की ओर से घायलों के इलाज में हरसंभव मदद का भरोसा दिया गया है.