पटना(PATNA):पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर शनिवार को पटना में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया.इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए. इस दौरान बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सांसद रवि शंकर प्रसाद के साथ कई गण्यमन्य लोग मौजूद रहे.

अटल जी का व्यक्तित्व राजनीति की सीमाओं से परे था-मुख्यमंत्री 

 मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व राजनीति की सीमाओं से परे था और उनका जीवन सदैव राष्ट्रहित व जनसेवा के लिए समर्पित रहा.उन्होंने आगे कहा कि अटल जी के आदर्श, विचार और दूरदर्शी सोच आने वाली पीढ़ियों को निरंतर प्रेरित करते रहेंगे.

राज्यपाल ने अटल जी को भारतीय राजनीति का आदर्श पुरुष करार दिया

वही राज्यपाल ने भी उनके योगदान को अविस्मरणीय बताते हुए उन्हें भारतीय राजनीति का आदर्श पुरुष करार दिया. समारोह में मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लेकर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर अटल जी के कार्यों, कविताओं और राष्ट्रनिर्माण में उनकी भूमिका को याद किया गया तथा उनके राष्ट्रहितकारी दृष्टिकोण को प्रेरणास्रोत बताया गया.