टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पश्चिम बंगाल आसनसोल के तृणमूल सांसद शत्रुघ्न सिन्हा सांसद बनने के बाद पहली बार बंगाल के दुर्गोत्सव समारोह मे शामिल हुए. वह पहले दिन ही अपने संसदीय क्षेत्र पश्चिम बंगाल के आसनसोल मे क़ानून व श्रम मंत्री मलय घटक के साथ एक दुर्गा पंडाल का उद्घाटन करने पहुंचे. जहां उन्होने अपने अंदाज मे फीता काटकर दुर्गा पंडाल का उद्घाटन किया.
खुद को मां दुर्गा को किया समर्पित
उन्होने बंगाल की धरती पर अपना कदम रखते ही पहले खुद को मां दुर्गा को समर्पित किया और पुरे विश्व मे शांति और सदभावना के लिये मां दुर्गा से प्रार्थना भी की. इसके साथ ही उन्होंने पुरे देश वासियों को नवरात्र और दुर्गापूजा की शुभकामनाएं दी. साथ ही उन्होंने कहा कि आसनसोल का दूसरा नाम है सिटी ऑफ़ ब्रदरहुड, जो उनको बहुत ही अच्छा लगता है. यहां के लोग और यहां के त्योहार उनको बहुत ही अच्छे लगते हैं, वह इसलिये कि यहां पर आयोजित होने वाले तमाम त्यौहारें चाहे वो ईद हो, क्रिसमस हो, दुर्गापूजा हो. सभी त्योहारों को हर धर्म के लोग मिल जुलकर मनाते हैं.
पहले भी दुर्गोत्सव के दौरान आए हैं कोलकाता
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह इससे पहले भी दुर्गोत्सव के दौरान कोलकाता आए हैं, पर इस बार आसनसोल से तृणमूल सांसद बनने के बाद जब उन्होने बंगाल मे अपना कदम रखा है. इस बार उनको यहां अलग ही एक अद्भुत अनुभव प्राप्त हुआ है. जिसका वह अपने शब्दों मे वर्णन नहीं कर सकते. वह यही कह सकते हैं कि आज बंगाल मे आयोजित होने वाली दुर्गापूजा की धूम पुरे विश्व मे मची है. उन्होने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि आज बंगाल की दुर्गापूजा को UNESCO द्वारा हेरिटेज का दर्जा भी प्राप्त हो चूका है, जो हमारे लिये काफ़ी गर्व की बात है.
Recent Comments