टीएनपी डेस्क(TNP DESK): संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने गांधी जयंती के मौके पर रविवार को लोगों से महात्मा गांधी के अहिंसा के सिद्धांतों का पालन करते हुए हिंसा से दूर रहने का आग्रह किया. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने ट्वीट किया कि अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर हम महात्मा गांधी के जन्मदिन और शांति, सम्मान और सभी द्वारा साझा की जाने वाली आवश्यक गरिमा के मूल्यों का जश्न मनाते हैं. बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए हम इन मूल्यों को अपनाकर और संस्कृतियों और सीमाओं के पार काम करके आज की चुनौतियों को हरा सकते हैं. वैसे बुद्धिजीवियों का भी मानना है कि आज विश्व में शांति और सद्भाव की बेहद जरूरत है. कई देशों में अलगाववादी शक्तियां काम कर रही हैं इन्हें विदेशों से ताकत मिलती है. इसलिए दुनिया के विभिन्न देशों में शांति और भाईचारा के बापू के सिद्धांत बहुत माकूल हैं. आज रूस और यूक्रेन के बीच 6 महीने से अधिक समय से युद्ध चल रहा है बहुत सारे सैनिक और नागरिकों की मौत हुई है.युद्ध के पीछे के कारणों का समाधान गांधी के विचारों से निकल सकता है.
UN के महासचिव ने महात्मा गांधी से सीखने की जरूरत बताई, आखिर क्यों, जानिए
.jpeg)
Recent Comments