टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : "मैं स्पष्ट करता हूँ कि मैं अपनी निजी जानकारी और तस्वीरों के उपयोग के लिए फेसबुक या मेटा को कोई अनुमति नहीं देता हूं" इस तरह के पोस्ट आपने फेसबुक पर जरूर ही देखें होंगे. 

दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर यह चर्चा ज़ोरों पर है की फेसबुक के नए नियमों को लागू करने जा रही है, जिसके तहत आपकी तस्वीरों का उपयोग फेसबुक या मेटा करेगा या नहीं, इसकी अनुमति आपको खुद देनी होगी. चर्चा यह भी थी की समय सीमा आज ही समाप्त हो रही है और लोगों से यह भी कहा गया था की जो लोग ऐसा पोस्ट अपने आईडी से पोस्ट नहीं करते हैं, उन्हें अनुमति देने वाला माना जाएगा. अब इस पोस्ट के वायरल होने के बाद लाखों लोगों ने अपने फेसबुक पर इस तरह के पोस्ट किए, और यह मान लिया की बस एक पोस्ट करने से मेटा अपने यूजर्स की प्राइवेसी से छेड़छाड़ नहीं करेगा. पर अब सवाल है की क्या ऐसे किसी भी संदेश को कॉपी-पेस्ट करने से आपके अकाउंट की गोपनीयता में कोई बदलाव होगा ? 

तो इसका सीधा जवाब है नहीं, ऐसे किसी भी संदेश को कॉपी-पेस्ट करने से आपके अकाउंट की प्राइवेसी में कोई बदलाव नहीं होगा और सोशल मीडिया पर फैल रहा यह संदेश पुरी तरह से फर्जी है. बताते चले की फेसबुक/मेटा के नए नियमों के नाम पर निजी जानकारी और तस्वीरों के उपयोग को लेकर यह संदेश वायरल हो रहा है. 

ध्यान दें:
मीडिया कंपनियों की नीतियाँ उनके आधिकारिक नोटिस और वेबसाइट पर ही अपडेट होती हैं. 

बिना पुष्टि के किसी भी अफवाह को शेयर न करें. 

सही जानकारी के लिए आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें.