जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : भाजपा द्वारा निर्देशित हर घर तिरंगा अभियान के तहत जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विभिन्न मंडलों में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफलता पूर्वक पूर्ण करने के उद्देश्य से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास नें एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भेंट किया है.

इस दौरान सैकड़ो कार्यकर्ताओं के बीच रघुवर दास ने तिरंगा वितरण कर हर घर तिरंगा को बढ़ावा देने के अभियान की शुरुआत की है.

इधर मौके पर रघुवर दास ने कहा की प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष देश के हर घर एक व्यक्ति के दिल में राष्ट्र के प्रति प्रेम जगाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की गई है. हम भी जमशेदपुर के हर एक व्यक्ति से अपील करना चाहते हैं कि लोग अपने घर के आगे एक तिरंगा लगाकर देश के प्रति अपना एक योगदान दे, जिससे आने वाली पीढ़ी में देश के प्रति प्रेम और राष्ट्रभक्ती बढ़ेगी. उसी के तहत पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के हर मंडल अध्यक्ष को सैकड़ो की संख्या में तिरंगा देकर अपने-अपने क्षेत्र के हर घर में तिरंगा लगाने की अपील की गई है.

रिपोर्ट : रंजीत ओझा