समस्तीपुर (SAMASTIPUR) : समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह कोचिंग जा रही 19 वर्षीय छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और गाँव में तनाव का माहौल है. मृतका की पहचान उत्तर परसा गाँव निवासी विजय कुमार मंडल की बेटी गुड़िया कुमारी के रूप में हुई है.
परिवार का आरोप है कि हत्या बहेरी स्थित एक निजी हाई स्कूल के शिक्षक ने की है, जिसके खिलाफ उन्होंने पहले पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. परिवार के अनुसार, आरोपी शिक्षक का गुड़िया की बड़ी बहन के साथ प्रेम संबंध था, जिसका गुड़िया विरोध कर रही थी. इसी विरोध के चलते आरोपी ने उसे धमकी भी दी थी.
घटना के बाद हंगामा
हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बहेरी स्थित एक निजी स्कूल के वाहन में आग लगा दी और दरभंगा-सिंघिया-रोसड़ा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और नारेबाजी की. चार थानों की पुलिस और रोसड़ा डीएसपी मौके पर पहुंचे, लेकिन लोग आरोपियों की गिरफ्तारी की माँग पर अड़े हुए हैं और शव उठाने से रोक रहे हैं.
हत्या की परिस्थितियां
सूत्रों के अनुसार, गुड़िया प्रतिदिन बीपीएससी की तैयारी के लिए बहेरी कोचिंग जाती थी. सोमवार सुबह वह एक बगीचे से होकर पगडंडी पर टहल रही थी, तभी परसा गाँव और बघौनी के बीच एक अज्ञात हमलावर ने उसे गोली मार दी. ग्रामीण मौके पर पहुँचे और उसे अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है और आरोपी शिक्षिका की तलाश में छापेमारी कर रही है.
Recent Comments