टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पीएम नरेंद्र मोदी दशहरा में हिमाचल प्रदेश में रहेंगे. पीएम मोदी इस बार दशहरा वहीं मनाएंगे. स्थानीय स्तर पर कई कार्यक्रम में वे हिस्सा लेंगे. मालूम हो कि साल के अंत में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. जैसे जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है ,वैसे वैसे सुगबुगाहट भी तेज होती जा रही है. हिमाचल प्रदेश के इस दौरे के दौरान पीएम मोदी कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे. वह बुधवार को कुल्लू के विश्व प्रसिद्ध दशहरा रथ यात्रा में शामिल होंगे. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की है. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया है. सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं.पीएम नरेंद्र मोदी विजयादशमी के दिन भाजपा के प्रमुख नेताओं के साथ रहे मुलाकात करेंगे.