टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पंजाब नेशनल बैंक से 11000 करोड़ घोटाला करके ब्रिटेन में भगोड़ा की तरह रह रहे गुजरात के कारोबारी नीरव मोदी का नाटक चल रहा है. वह आत्महत्या करने की प्रवृत्ति को प्रदर्शित कर रहा है. यानी वह यह दिखाना चाहता है कि वह मर जाएगा. गुजरात के हीरा कारोबारी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण आदेश के खिलाफ अपील की अनुमति देने का अनुरोध करने वाली उसकी याचिका पर भारतीय पदाधिकारियों ने जवाब दे दिया है. यह जवाब ब्रिटिश सुप्रीम कोर्ट में दिया गया है. ब्रिटिश हाई कोर्ट ने नीरव मोदी की याचिका खारिज कर दी है. ब्रिटिश हाईकोर्ट ने कहा है कि नीरव मोदी की खुदकुशी की प्रवृत्ति राहत देने का आधार नहीं हो सकती. सुप्रीम कोर्ट से भी उसे निराशा हाथ लगी है.
11000 करोड रुपए का घोटालेबाज है नीरव मोदी
इस प्रकार 11000 करोड रुपए का घोटालेबाज हीरा कारोबारी नीरव मोदी कुछ समय बाद भारत लाया जा सकता है. उसके समक्ष अब बहुत ही कम कानूनी रास्ते बचे हैं. एक छोटा सा रास्ता यूरोपियन कोर्ट ऑफ ह्यूमन राइट्स का है. जहां जाने की वह तैयारी कर रहा है. वहां वह अपील कर सकता है. भारत सरकार का उसे प्रत्यर्पण पर ब्रिटेन से वापस देश लाने का प्रयास अब सफल होता दिख रहा है.
Recent Comments