टीएनपी डेस्क(TNP DESK); पश्चिम बंगाल के कूच बिहार में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया है.उनकी कार पर पत्थर से हमला किया गया है. उन्हें काले झंडे भी दिखाए गए हैं. भाजपा नेताओं ने पश्चिम बंगाल में गुंडाराज होने का आरोप लगाया है.
घटना के दौरान मूकदर्शक बनी रही पुलिस
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक कूचबिहार के दिनहटा में जा रहे थे. इसी दौरान हमला हुआ. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के अनुसार हुए तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने कथित रूप से उनके वाहन पर हमला किया और उन्हें नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया टीएमसी समर्थक उन्हें काले झंडे भी दिखाए. पत्थर मारे जाने से उनकी कार का शीशा भी टूट गया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि घटना के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही और सारा कुछ देखती रही. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस अपराधियों को बचाने में लगी रहती है.
राज्यपाल से इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने का आग्रह
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि किसी केंद्रीय मंत्री पर अगर इस तरह से हमला होता है तो आम लोगों की सुरक्षा के बारे में शायद समझा जा सकता है.उन्होंने राज्यपाल से इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया है. उधर तृणमूल कांग्रेस के नेता जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि दिलीप घोष और शुभेंदु अधिकारी जैसे नेता अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को हिंसा करने के लिए उकसाते हैं. इन नेताओं के खिलाफ पुलिस को कार्यवाही करनी चाहिए. बताया जा रहा है कि निशीथ प्रमाणिक पार्टी के कार्यक्रम में जा रहे थे, इसी दौरान उनके ऊपर हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के नेता अपना अपना जनाधार बढ़ाने में लगे हैं.
Recent Comments