सरायकेला (SARAIKELA) - परंपरा के तहत सरकार की ओर से सरायकेला में माता महाकाली की वार्षिक पूजा का आयोजन किया गया. इसके तहत पुराना बस स्टैंड चौकी स्थित सरकारी पूजा मंडप पर माता महाकाली की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई.

पुजारी पंडित गोपाल कृष्ण होता ने मंत्रोच्चार के बीच देर रात्रि मां महाकाली की पूजा संपन्न कराई. इस अवसर पर राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के निदेशक तपन कुमार पटनायक बतौर यजमान पूजा में उपस्थित रहकर माता की आराधना करते हुए क्षेत्र की सुख शांति के साथ समृद्धि की मंगल कामना की. साथ ही केंद्र के सेवानिवृत्त वरीय अनुदेशक विजय कुमार साहू सहित अन्य कलाकारों की उपस्थिति में विश्व के कोरोना से मुक्ति के लिए मां महाकाली से मंगल प्रार्थना की गई. इसी प्रकार श्मशान काली मंदिर में भी देर रात्रि मां काली की वार्षिक पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया. भक्तों की उपस्थिति में शक्तिपीठ माता शमशान काली की परंपरागत तरीके से पूजा अर्चना करते हुए भोग प्रसाद का चढ़ावा चढ़ाया गया.

रिपोर्ट : विकास कुमार, सरायकेला