जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा दो दिन अपने आवास जमशेदपुर के घोड़ाबांधा में थे. इस दौरान शनिवार को उन्होंने मीडिया से बातचीत में  पेट्रोल और डीजल पर दाम कम करने को लेकर केन्द्र सरकार की पीठ थपथपाई. वहीं झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को लगे हाथ नसीहत दे दी कि वे भी टैक्स में राहत देकर सूबे में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी करें.

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पेट्रोल डीजल कम करने की केंद्र सरकार की पहल से आम जनता को राहत मिली है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल का दाम कर के जनता को दीपावली का तौहफा दिया है. उन्होंने राज्य सरकार से भी अपील की है कि वह पेट्रोल और डीजल पर सबसिडी दे. इससे झारखंड राज्य में पेट्रोल और डीजल के दामों में और भी गिरावट आएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में राज्य सरकार ने सबसिडी दे दी है. इससे उन राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम में 10 से 20 रुपए तक की गिरावट आयी है. उन राज्य की जनता ने और भी राहत की सांस ली है. 

रिपोर्ट - अंकिता कुमारी, जमशेदपुर