गुमला(GUMLA) - जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के पुटो के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवक गुमला प्रखंड के अटरिया गांव निवासी चंद्रदेव उरांव और लोहेस्वर उरांव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वही एक युवक मुकेश उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे पुलिस के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

मेला घूम कर वापस लौट रहे थे मृतक

जानकारी के अनुसार बीती देर रात कार्तिक उरांव जतारा बद्री से मेला घूम कर तीनों युवक अपने गांव अटरिया गुमला प्रखंड जा रहे थे. इसी दौरान तेज गति के कारण मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें लोहेश्वर उरांव 25 चंद्रदेव उराँव 34 वर्ष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं मुकेश उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया. इस संबंध मे घायल मुकेश ने बताया कि बद्री जतरा देखकर सभी को घर लौट रहे थे. इसी दौरान पुटो के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क में गिर गया. जिसके बाद दोनों लोगों को सर में चोट लगने के कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई.  वहीं मुकेश पीछे बैठा था, जिसके कारण से सिर्फ चोटें आई है. इधर थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने कहा कि दोनो मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं पूरे मामले को लेकर जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला